बुधवार, 30 जून 2021

मोदी के पास शाह तो कौन बनेगा योगी जी का 'संकट मोचन' ?

  The Rashtrawadi       बुधवार, 30 जून 2021





जैसा की हम सब जानते हैं की भारत में एक बडा वर्ग है जो भविष्य में योगी जी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता है क्योंकि योगी जी ने खुद को एक कुशल नेता के रूप में साबित किया है, चाहे वो राम मंदिर के फैसले के दौरान उनके नेतृत्व में कानून की व्यवस्था रहीं हो या CAA और NRC के हिंसक विरोध प्रदर्शनों के दौरान यूपी के अंदर जो शांति स्थापित रही उसका मामला हो |

इसमे अब कोई 2 राय नही हैं कि योगी आदित्यनाथ एक कुशल और जनता के नेता है |

तो ऐसे में सवाल ये भी उठता है की क्या योगी जी सच में भविष्य में BJP के तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते है 

लेकिन इस सवाल के जवाब को जानने से पहले ये जानना होगा की मोदी जी के पास ऐसा क्या था जो योगी जी के पास है और नही है?

क्या है?


1) जनसमर्थन 

दोस्तो जैसा की हम सब जानते है की योगी जी हिन्दुत्व के टॉप फायर ब्रांड नेताओ में से एक है, तो इससे साफ जाहिर होता है की योगी आदित्यनाथ पास एक बहुत बाद और भारी जनसमर्थन है और भविष्य में योगी जी को बहुत काम भी आने वाला है |


2) संघ का साथ

जैसा की हम सबको ज्ञात है की इस समय RSS दुनिया की सबसे बड़ी स्वयंसेवक शक्ति है और इतिहास गवाह है की संघ ने जिस भी BJP की तरफ से प्रधानमंत्री पद दावेदार के सर पे हाथ रखा है वो एक बहुत बड़े राजनेता के तौर पर उभर के आया है और इसीलिए हमे ये भूलना नही चाहिए की संघ ने बहुत बाद रोल निभाया है योगी जी उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने में तो इससे एक बात साफ़ जाहिर होती है की संघ का हाथ भी योगी आदित्यनाथ के सर पे है |


तो दोस्तो अब जान लेते है की योगी जी के पास क्या नही है 


1) सत्ता संभालने में अनुभव की कमी


जैसा की हम जानते है की नरेंद्र मोदी और अमित शाह एक दम नीचे से उठे हुए नेता है और हम ये कैसे भूल सकते है की इन दोनो लोगो ने अपने जिंदगी में वो बुरे दिन देखे है जिसकी कोई राजनेता कल्पना भी नही सकता है तो ऐसे में इन्हें अच्छा खासा अनुभव है की किस समस्या को ठिकाने कैसे लगाना है लेकिन योगी जी में अभी इसमे थोड़ी बहुत कमी देखी जा सकती है|

हम ये कैसे भूल सकते है कांग्रेस ने ऐसा कौन से काम नही किया जिससे मोदी शाह का करियर न समाप्त हो जाए लेकिन ऐसी परिस्थितयो में ना मोदी ने शाह का साथ छोड़ा और न शाह ने मोदी का|


2) संकटमोचन फैक्टर


जैसा की हम जानते है की मोदी शाह हमेशा से एक दूसरे के संकट मोचन रहे है लेकिन योगी जी का संकट मोचन कौन?

चाहे मोदी जी को सत्ता में पहुचाना हो या सत्ता मिलने के बाद उसे सँभलना हो, अमित शाह जैसा मैनेजमेंट मुझे तो नही लगता की इस दुनिया में कोई कर सकता है|

तो ऐसे में जो परेशानियां योगी जी पे आएंगी उसे कौन संभालेगा|


3) टीम


दोस्तो यदि आपकी थोड़ी सी भी रुचि मोदी जी में है तो हम ये जानते होंगे मोदी जी के पास एक टीम है जो की गुजरात के दिनों से वो मोदी जी के साथ है लेकिन क्या योगी जी के पास ऐसी कोई ब्रिलिएंट टीम है? फिलहाल अभी तो नही लगता|


तो ऐसे में योगी जी का संकट मोचन कौन?





logoblog

Thanks for reading मोदी के पास शाह तो कौन बनेगा योगी जी का 'संकट मोचन' ?

Previous
« Prev Post